
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. विधान परिषद के विधायकों के चुनाव के लिए 28 जनवरी को वोटिंग होगी और उसी दिन वोटों की गिनती भी. जबकि 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 21 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 12 विधायकों का कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म हो रहा है जिसमें भाजपा के 3, सपा के 6 और बसपा के 2 विधायक शामिल हैं.
बीजेपी के इन 3 विधायकों का कार्यकाल
1. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा
2. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
3. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य
सपा के इन 6 विधायकों का कार्यकाल
1. परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन
2. आशु मलिक
3. रमेश यादव
4. रामजतन राजभर
5. वीरेंद्र सिंह
6. साहब सिंह सैनी
बसपा के इन दो विधायक का कार्यकाल
1. धर्मवीर सिंह अशोक
2. प्रदीप कुमार जाटव
इसके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी की 12वीं सीट खाली हो रही है. सिद्दीकी ने बसपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली थी. इसलिए उनकी सदस्यता चली गयी थी और सीट खाली हो गयी थी.