ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के औचक निरीक्षण में अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास
by Shashank Mani
फाइल फोटो
ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के औचक निरीक्षण में अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास
नोएडा। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नोएडा में बिजली विभाग में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरत रहे विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। अधिकारियों की क्लास लगाते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि होमवर्क सही नहीं करके आए हो। इतना ही नहीं अधिकारी श्रीकांत शर्मा के सवालों के जवाब भी नहीं दे पाए। बिजली विभाग के अधिकारी,फ़ाइलो में ही जवाब ढूढते रह गए। इस दौरान उन्होंने अधिकारी,चीफ इंजीनियर, एसडीओ और जेई की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे 3 महीने पुराने बकायेदारों के घर डोर तो डोर कंपेनिंग चलाये।,नोएडा के सेक्टर 29 पहुँचे श्रीकांत शर्मा,सेक्टर 29 के सब स्टेशन पर पहुँचे श्रीकांत शर्मा