
लखनऊ। पंचायत चुनाव करीब आते ही अवैध शराब की सप्लाई भी तेज हो गई है। वहीं पुलिस प्रशासन भी इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में गोमतीनगर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। लाखों कीमत की 238 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है। जो गाड़ी में आलू की बोरियों के बीच छुपाकर हरियाणा से यूपी और बिहार में सप्लाई के लिए लाई गई थी। बताया जा रहा है कि इस शराब को तस्कर यूरिया और अन्य कैमिकल मिलाकर तैयार कर रहे थे। पुलिस को बड़ी मात्रा में यूरिया, कैमिकल, रैपर्स, बोतलें भी बरामद हुई हैं। शराब के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं। ये सफलता कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में गोमतीनगर इंस्पेक्टर की टीम को मिली है। वहीं आबकारी विभाग अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुआ है।