
किसान यूनियन वाले किसी न किसी राजनैतिक एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं- राज्यमंत्री
खबर बाराबंकी से है जहां पर खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रणवेंद्र सिंह उर्फ धुन्नी सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री धुन्नी सिंह ने सफदरगंज स्थिति राड़ी सती इडस्ट्री मिल का निरीक्षण किया।
#Agricultural law: संशोधन के लिए सरकार कमेटी बनाने को तैयार, संतुष्ट नहीं किसान
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने मील में लगी चावल की बोरियों पर लगी मोहरों की बारीकी से जांच पड़ताल की। स्टॉक मिलान का भी जायजा लिया। साथ ही स्टॉक रजिस्टर व स्टॉक मिलान की जांच की तो वहीं अन्य कई चीजों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने कहा कि नये कृषि कानून किसानों के हित में हैं और सरकार किसानों से बात और संशोधन करने के लिये तैयार है। साथ ही उन्होने कहा कि किसान यूनियन वाले किसी न किसी रूप में राजनैतिक एजेंट की तरह कार्य कर रहे हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडियों का निरीक्षण कर रहे हैं। रणवेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद किसी सरकार में इतना काम हुआ है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है।