
बुलंदशहर: महिला उप निरीक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नए साल के पहले दिन महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सब इंस्पेक्टर ने अपने छोड़े गए आत्महत्या के नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की फोटोग्राफी भी कराई। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची फरेंसिक टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए जमा भी किए।
पुलिस ने महिला सब-इंस्पेक्टर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार कस्बे में एक मकान में किराए पर रहती थी। उन्होंने गुरुवार देर रात चुनरी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला सब इंस्पेक्टर करीब सात बजे ड्यूटी से लौटी थी, लेकिन रात करीब 9 बजे तक जब महिला दरोगा खाना खाने के लिए कमरे से बाहर नहीं निकली।
उसके बाद मकान मालिक कमरे पर खाने के लिए पूछने गए तो वहां दृश्य देखकर हैरान रह गए। कमरे का दरवाजा बंद था। मकान मालिक ने खिड़की से अंदर झांका तो महिला सब इंस्पेक्टर फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी संताष कुमार ने घटनास्थल की वीडियो और फोटोग्राफी कराई। वहीं, पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। खुदकुशी नोट लिखा था, ‘ये मेरी करनी का फल है।’
बुलन्दशहर अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक आरजू पवार ने की फांसी लगाकर आत्महत्या।
निजी मकान में किराये पर रह रहीं थीं मृतक महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार, कमरे में की आत्महत्या।
मकान मालिक ने पुलिस को दी घटना की सूचना,
जनपद शामली की रहने वाली थी आरजू पवार।
पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट भी किया बरामद, 2015 बैच की एसआई हैं आरजू पवार।
घटना की जांच में जुटी पुलिस, बुलन्दशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।