
चिनहट में प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आग का तांडव लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में आग के कहर से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। गुरुवार सुबह बंथरा थाना क्षेत्र में तीन सैनिया बसों में आग लगने से एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। देर रात मड़ियांव के केशव नगर स्थित कबाड़ मंडी में आग लगने से दर्जनों फर्नीचर की दुकानें और झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इन मामलो को एक दिन ही बीता था कि चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव में शुक्रवार की सुबह एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटे और धुएं का गुबार उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक गोदाम में रखा रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि गोदाम में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे। सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर प्लास्टिक गोदाम चल रहा था। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही। टीन शेड के बने गोदाम में सालों से कारोबार चल रहा था। प्लास्टिक गोदाम अब्दुल कलाम नाम का शख्श चला रहा था। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने और आगे की कार्रवाई करने में जुटी थी।
सिविल अस्पताल में छेड़छाड़ का मामला आया सामने, CMS के ड्राइवर पर लगा आरोप
बाइक सवार गुंडों का अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल
youtube-https://youtu.be/U3-ICyBkUYQ