
लखनऊ। 9वीं से 12 तक के छात्र कर सकेंगे निशुल्क ऑनलाइन आवेदन, टेस्ट से होगा चयन
लखनऊ। 9वीं से 12वीं तक के आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना 10 जनवरी से शुरू होगी। शहर के निजी स्कूलों की तरफ से सामाजिक सरोकारों के तहत इसकी शुरुआत की गई है। आवेदन निशुल्क और ऑनलाइन होगा।
बंगला बाजार स्थित सेंट मैरिज डे इंटर कॉलेज में मीडिया से बातचीत में योजना के संयोजक योगेंद्र सचान ने बताया कि इस योजना की वेबसाइट www.spmauryascholarship.com बीते दो जनवरी को लॉन्च कर दी गई है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम से छात्रवृत्ति योजना की वेबसाइट को उन्होंने ही लॉन्च किया था। योगेंद्र सचान ने बताया कि इस छात्रवृत्ति योजना के तहत पूरे प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों का ओपन टेस्ट होगा और जो योग्य होगा, उनकी निशुल्क शिक्षा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी चयनित छात्रों की निशुल्क शिक्षा सरोजनीनगर स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में कराई जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=RuxSeOKfTk0
पुलिस ने 8 अपहरणकार्ताओं को किया गिरफ्तार, अपह्रत लोग हुए सकुशल बरामद
किताब यूनिफॉर्म से लेकर सभी खर्च कॉलेज प्रशासन वहन करेगा। इस योजना के तहत हर जिले में एक-एक कॉलेज निशुल्क शिक्षा की जिम्मेदारी लेगा। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजना को लेकर कई स्कूल प्रबंधक और सरकारी विभाग भी सामने आए हैं। समाज कल्याण विभाग के कुछ अधिकारी भी सहयोग करने के लिए तैयार हैं। वहीं जिले के अन्य निजी स्कूल भी इस छात्रवृत्ति योजना में योगदान देने के लिए सामने आए हैं। इस अवसर पर सेंट मैरिज डे इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश मेसी, सर्वांगीण विकास इंटर कॉलेज के प्रबंधक लक्ष्मी नारायण, भूपति सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक भानु प्रताप समेत कई मौजूद रहे।