
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुपर स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा फुटबॉल खेल का किया गया आयोजन
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुपर स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कानून मंत्री बृजेश पाठक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 3 हज़ार से भी अधिक फुटबॉल खिलाड़ियों को निशुल्क फुटबॉलों का वितरण किया गया। जो प्रदेश में फुटबॉल के प्रमोशन के लिए अनूठा योगदान है। बता दें कि हर साल केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
वहीं कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि खेल जो कि बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है। और कोरोना की वजह से जहां सभी खेल रूके हुए थे। अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहे हैं। और खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार और उत्साह हुआ।
Byte – बृजेश पाठक कानून मंत्री उत्तर प्रदेश