
गौहर खान ने अपनी ही शादी पर किया पति को तैयार :
दुल्हन गौहर खान शुक्रवार को मंगेतर जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इस वेडिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें दुल्हन गौहर खान, जैद का मेकअप करती नजर आ रही हैं।
इसके बाद खुद गौहर भी आईने के सामने बैठकर अपना लुक संवारती हैं| दुल्हन गौहर और जैद दोनों ने क्रीम कलर के मैचिंग आउटफिट्स पहने हैं| उनका यह लुक एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था|
दुल्हन गौहर का यह वीडियो जीत लेगा आपका दिल
गौहर खान ने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत कैप्शन लिखा था। फोटोज में गौहर व्हाइट एंड गोल्डल शरारा में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी पहनी थी। वहीं, जैद क्रीम कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम नजर आए। गौहर खान ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”कुबूल है।”
इससे पहले गुरुवार रात को दोनों स्टार्स ने अपनी मेहंदी सेरेमनी का सेलिब्रेशन किया था। इस दौरान जैद दरबार के पिता और दिग्गज संगीतकार इस्माइल दरबार ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना लुट गए हम तेरी मोहब्बत में गाते नजर आए थे।
उम्र के फासले को लेकर दुल्हन गौहर ने कही थी यह बात 
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के बीच 12 साल का अंतर बताया जा रहा था। इस पर गौहर खान ने कहा था , कि इस तरह की खबरें गलत हैं। वह मुझसे 12 साल छोटा नहीं है। यह ठीक है कि मेरी उम्र उससे कुछ अधिक है, लेकिन यह अंतर इतना बड़ा नहीं है।
इसके अलावा गौहर खान ने कहा था कि भले ही मैं उम्र में जैद से बड़ी हूं, लेकिन वह मेरे मुकाबले कहीं ज्यादा मेच्योर हैं।
केंद्रीय मंत्री Smriti Irani ने सीएम योगी से की मुलाकात, हुई इस मुद्दे पर चर्चा
https://youtu.be/0PEwzFL3p44
IND vs AUS : भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए 100 टेस्ट मैच