
ग़ार वाली करबला का गेट गिरने से मचा हड़कंप
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के खदरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां स्थित ग़ार वाली करबला का गेट गिर गया। दरअसल पिछले काफी दिनों से कर्बला का गेट जर्जर अवस्था में था। गेट गिरने के बाद से इलाक़े में अफ़रा तफ़री का माहौल बन गया। हलांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है पूरा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=oQrNp1wOeU4
मुख्यमंत्री पोर्टल पर IGRS की शिकायत पर अधिकारी लगा रहे पलीता
मुजफ्फरनगर: शहीद विकास सिंघल को मंत्री, डीएम ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि