
फाइल फोटो
गाज़ियाबाद: BMW सवार गुंडों ने सरेराह की युवक पर फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े वो ताबड़तोड़ फायरिंग करने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे है ताजा मामला प्रदेश के गाजियाबाद का है जहां BMW सवार गुंडों ने युवक पर फायरिंग कर दी है। बाइक सवार युवक महिला को लेकर कहीं जा रहा था तभी कार सवार गुंडों से कुछ कहासुनी हो गई। जिसको लेकर युवक जैसे ही गाड़ी रोककर उनकी तरफ बढ़ा, तो इतने में ही गुंडों ने गोली तड़तड़ा दी और पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए गुंडे फरार हो गए है। इस पूरी घटना को उसके पीछे जा रही एक कार में सवार कुछ लोगों नें वीडियो बनाकर कैमरे में कैद कर लिया।