
File photo
गोरखपुर: सीएम योगी ने उद्योग भवन गीडा का किया लोकार्पण
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने उद्योग भवन गीडा का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आए हुए वास्तुविद्, अधिकारियों एवं उद्यमियों को सम्मानित करेंगे। वहीं गीडा को स्काच अवार्ड भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हमारे सामने कोई चुनौती आती है तो उसे सकारात्मक रूप में लेते हुए विकास का रास्ता निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास का क्रम कोई आज का नहीं है यह बहुत पुराना है। उत्तर प्रदेश में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं।