
गुरु रंधावा का सांग #MehendiWaleHaath आज हुआ रिलीज़, फैंस ने की तारीफ
बेबी गर्ल’ और ‘नाच मेरी रानी’ जैसे ब्लॉकबस्टर गीतों के बाद सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का आज नया सॉन्ग रिलीज़ हुआ है| आज गुरु रंधावा का सांग ‘मेहंदी वाले हाथ (#MehendiWaleHaath)’ YOUTUBE पर रिलीज़ किया गया| इसकी जानकारी खुद गुरुरंधवा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट करके दी|
वही #MehendiWaleHaath गाने में Guru Randhawa के अपॉजिट में एक्ट्रेस संजना सांघी नजर आरही है| बॉलीवुड एक्ट्रेेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने बेचारा’ फिल्म से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और यह फिल्म सुशांत के निधन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
गौरतलब है की कुछ दिनों पहले ही #MehendiWaleHaath गाने का फर्स्ट लुक जारी किया गया था जिसमें दोनों काफी दमदार लुक में नजर आ रहे थे जिसके बाद से फैंस बेसब्री से इस गाने के वीडियो का इंतज़ार कर रहे थे.
#MehendiWaleHaath :दोनों की केमिस्ट्री की हो रही है तारीफ
बता दें की भूषण कुमार टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत इस गाने के फर्स्ट लुक में गुरु रंधावा (Guru Randhawa) एक सैनिक के रूप में नजर आ रहे थे , वही अब गाने के वीडियो को देखकर लोग गुरु रंधावा और संजना सांघी की शानदार केमिस्ट्री की खूब तारीफ भी कर रहें हैं|