
पंजाब नेशनल बैंक की लापरवाही आई सामने
खातेदार के खाते से अठारह लाख रुपए उड़ा ले गए हैकर्स
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक बड़ा ऑन लाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है दरअसल बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में हैकरों ने एक खाता धारक के खाते से 17 लाख 39 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। जिस युवक के खाते से हैकर्स ने पैसे निकाले हैं। उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक छठा मील पर हैं। पीड़ित का आरोप है कि, बैंक प्रशासन की लापरवाही की वजह से हैकर्स ने उनके पैसे की हेराफेरी की। पीड़ित का कहना है कि उसका एटीएम कहीं गिर गया था जिसके बाद उसने बैंक के कस्टमर केयर से अपना एटीएम ब्लॉक करवा लिया, लेकिन उसके कुछ ही घंटे बाद उसके अकाउंट से लाखों का ट्रांजेक्शन हो गया। पुलिस ने बैंक में करीब एक घंटे तक जांच-पड़ताल की, लेकिन उसके हाथ कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं। वहीं पीड़ित ने बैंक प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
https://www.youtube.com/watch?v=uRQWJ0NF5-E