
18 दिसंबर को CBI को दाखिल करनी होगी स्टेटस रिपोर्ट
लखनऊ। हाथरस कांड को लेकर आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। इस दौरान पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा मौजूद रही। बता दें कि हाथरस कांड का हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था। हाथरस कांड को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें सीबीआई ने कोर्ट से स्टेटस रिपोर्ट सबमिट करने का समय मांगा और 18 दिसंबर तक सीबीआई को कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। वहीं कोर्ट की अगली सुनवाई में डीएम हाथरस और एसपी हाथरस को भी पेश होना पड़ेगा। वहीं पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि केस की सुनवाई फास्ट्रैक कोर्ट की जाए। और डीएम के ख़िलाफ़ कार्यवाही भी की जाए क्योंकि परिवार ने डीएम के खिलाफ एसआईटी की इन्वेस्टिगेशन में शिकायत करी थी। वहीं इस मामले की कोर्ट में अगली सुनवाई 27 जनवरी को दी गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=J27D9nLkBzs