
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही दी 2-1 से मात
ब्रिस्बेन| भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत हासिल कर ली है। 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का खात्मा कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर जो काम दुनिया की कोई टीम 31 सालों में नहीं कर सकी वो भारतीय टीम ने कर दिखाया है। ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया ने 328 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया और इसके साथ ही उसने सीरीज भी अपने नाम कर ली। टीम इंडिया की जीत इसलिए खास है क्योंकि ब्रिसबेन में कभी कोई टीम 300 रनों से बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम इस मुकाबले में अपने कई अहम खिलाड़ियों के बगैर उतरी थी लेकिन इसके बावजूद उसने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी. टीम के पास बेहद अनुभवहीन बॉलिंग अटैक था, उसके कप्तान विराट कोहली टीम के साथ नहीं थे, उसके कई खिलाड़ी चोटिल थे, फिर भी ये टीम लड़ी और अंत में मैच जीत लिया। भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री सहित सभी प्रमुख नेताओं ने बधाई दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=K7zwWDToYTk