
Slug-बदायूं कांड को लेकर धरना
Riport-dharamveer gupta
Place-siddharthnagar
सिद्धार्थनगर। प्रदेश के बदायूं कांड को लेकर आज सिद्धार्थनगर ज़िले में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यालय के कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया और नारे बाजी कर दोषी के लिए फांसी की मांग की और प्रदेश सरकार से दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के लिए साथ पचास लाख मुआवजे व परिवार में एक नौकरी की मांग की वहीं मांगे न मानने पर प्रदेश महामंत्री प्रभवती देवी ने प्रदेश सरकार को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अंदर दोषी के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो पूरे प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ वह सड़क पर उतरेंगी और अगर रेप पर कोई कठोर कानून नही बनाया गया तो देश भर की महिलाएं बेटियां सरकार उखाड़ फेंकने की की बात कही वही इस धरने में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश सरकार को घेरते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
https://www.youtube.com/watch?v=-2F_42J6JMA
बाईट-1- प्रभवती देवी—————— प्रदेश महामंत्री आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
बाईट-2- धीरज गुप्ता————जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी