
लखनऊ। सहारा इंडिया पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सहारा इंडिया सेंटर कपूरथला के 9 फ्लोर स्थित सहारा प्राइम सिटी हाउसिंग लिमिटेड के ऑफिस को सील कर दिया गया है। ज़िला प्रशासन की टीम ने प्राइम सिटी ऑफिस के साथ सहारा इंडिया भवन के रिसेप्शन को भी सील कर दिया।
लखनऊ में अपना घर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर सस्ते फ्लैट बनाएगा नगर निगम
बताया जा रहा है कि सहारा की आवासीय योजनाओं पर रेरा का 20 करोड़ 79 लाख रुपया बकाया था। इसी कड़ी में रिकवरी के क्रम में ज़िला प्रशासन ने आज सहारा प्राइम सिटी के ऑफिस और सहारा इंडिया भवन के रिसेप्शन को सील कर दिया। साथ ही बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अगर रिकवरी नहीं हुई तो ज़िला प्रशासन सहारा की इन प्रॉपर्टीज को नीलाम करेगा। ये कार्रवाई एसडीएम सदर प्रफुल त्रिपाठी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में ज़िला प्रशासन ने की।