
सरफराजगंज, चौक, ठाकुरगंज, बालागंज, कैम्पबेल रोड में बाकायदा बनाए जा रहे अपार्टमेंट, , अवर अभियंता करा रहे अवैध निर्माण, बिना नक्शा पास कराए बिल्डर तैयार करा रहे फ्लैट्स, एलडीए के आला अधिकारियों को भनक तक नहीं, अभियंताओं की सेटिंग से फल फूल रहा अवैध निर्माण।
राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण की भरमार, एलडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से पुराने लखनऊ में धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी है, बिल्डरों से मोटी रकम लेकर एलडीए अभियंता अवैध निर्माण संरक्षण दे रहे है, ठाकुरगंज में अवर अभियंता के संरक्षण में बिना NOC व मानचित्र स्वीकृत कराये बन रहे हैं, 1 दर्जन से अधिक अवैध अपार्टमेंट, ठाकुरगंज के घांसमण्डी में बिना मानचित्र के जारी 6, 7 मंजिला अवैध अपार्टमेंट के निर्माण जारी हैं, चौक के अकबरी गेट ढलान पर कलीम प्लाजा के सामने अवैध निर्माण जारी है, चौक में पुलिस और प्राधिकरण के ज़िम्मेदारों की नाक के नीचे खुलेआम अवैध निर्माण जारी हैं, जेई और अधिशाषी अभियंता अवैध निर्माणों को संरक्षण दे रहे हैं, चौक और ठाकुरगंज क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में अवैध अपार्टमेंट तैयार हो रहे हैं, प्राधिकरण के अभियंताओं को मोटी रकम देकर बिल्डर अवैध निर्माण करने में जुटे हैं, रात के अँधेरे में अवर अभियंताओं के संरक्षण में अवैध अपार्टमेंटों में निर्माण करा कराया जाता है, शिकायत और मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित होने के बावजूद प्राधिकरण के ज़िम्मेदार कान में तेल डालकर बैठे रहते हैं, ज़िम्मेदार न तो चौक, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में जारी अवैध निर्माणों के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं और न ही इन क्षेत्रों में तैनात अभियंताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं, प्राधिकरण के आला अधिकारियों के इस रवैय्ये से यह तो साफ़ है की एलडीए अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलने की बात ज़बान से करता है, अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करना प्राधिकरण के ज़िम्मेदारों के एजेंडे में है नहीं, एलडीए अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाये अवैध निर्माणों को संरक्षण देने में विश्वास रखता है।