
लखनऊ की सरोजनीनगर तहसील में मानकों को ताख पर रखकर किया जा रहा है अवैध खनन
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के अमौसी ग्राम सभा में मानकों को ताख पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है। सरोजनी नगर तहसील के अमौसी गांव में खनन माफियाओं द्वारा रात में धड़ल्ले से बाहर मिट्टी बेची जा रही है। प्रशासन द्वारा खनन की अनुमति दिन में दी गई, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से खनन माफियाओं द्वारा रात में भी खनन किया जा रहा है। बता दें कि अवैध खनन को लेकर सरोजनी नगर पार्षद ने किसानों के द्वारा की गई शिकायत पर खनन को बन्द करवाया था। सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, मनमाने तरीके से मानकों के विपरीत ये मिट्टी का खनन कर रहे हैं। इससे पहले पार्षद ने किसानों की शिकायत पर अवैध खनन का काम रुकवाया था। इसके खिलाफ आवाज उठाकर अधिकारियों पर भी सवाल उठाया था।
अस्पताल की न्यू बर्न यूनिट में लगी भीषण आग, 17 में से 10 नवजात बच्चों की हुई मौत
अमौसी में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, पार्षद ने खनन रुकवाया
https://www.youtube.com/watch?v=LfL4elMUOXc
वहीं राजधानी लखनऊ में मल्लिका-ए-अवध सम्मान समारोह एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेलिब्रिटी गेस्ट टेलीविजन क्वीन पारुल चौहान एवं आयोजक श्वेता तिवारी द्वारा यह आयोजन किया गया। समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महिला एवं पुरुष को अवध रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही लोगों को समाज के प्रति उनकी भूमिका के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व न्यायाधीश अमित कुमार तिवारी एवं फैशन डिजाइनर हरे कृष्णा मौजूद रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए टेलीविजन क्वीन पारुल चौहान ने कहा कि यह आयोजन अपने आप में एक ब्रांड बन चुका है। और उनका इससे जुड़ाव भी बेहद खास हो चुका है।