
अमीनाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में ATM गार्ड की गन से चली गोलियां
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सबसे व्यस्ततम मार्केट अमीनाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एटीएम वैन के गार्ड से गोली चल गई। दरअसल अमीनाबाद थाना क्षेत्र स्थित लाटूश रोड पर एक एटीएम वैन का गार्ड नीचे गिर गया। और उसके हाथ से गन का ट्रिगर दब गया।
जिसके बाद उसकी गन से अचानक गोली चल गई जो पास खड़े व्यक्तियों के लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया वहीं घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेज दिया है। गार्ड का नाम राधेश्याम बताया जा रहा है और वह ओम सिक्योरिटी में तैनात है।
ओम सिक्योरिटी में तैनात गार्ड राधेश्याम की गन से चली गोली
दूसरी गाड़ी से टक्कर लगने से गिरा गार्ड, गन लोड होने की वजह से चली गोली
मौक़े पर पुलिस ने पहुंचकर कैश वैन और गार्ड को हिरासत में लिया
सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
कौशांबी: अवैध संबंध के चलते ट्रक ड्राइवर की हुई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
https://www.youtube.com/watch?v=3LkZTIMcXVU
वहीं राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन पर हसनगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। हसनगंज पुलिस ने 32 सट्टेबाज़ों पर शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार कर लिया। इन सट्टेबाज़ों के पास से पुलिस ने 47420 रुपए नगदी, 1441 रुपए के सिक्के, 5 बुकलेट और 1 कैलक्यूलेटर बरामद किया है। ये गिरफ्तारी एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी प्राची सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा की पुलिस टीम ने की। सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हज़ार रुपये का इनाम दिये जाने की घोषणा करते हुए प्रेसवार्ता में डीसीपी नार्थ रईस अख्तर ने जानकारी दी।