
मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मंगलवार का दिन बड़ा ही खुशखबरी देने वाला रहा। भारतीय क्रिकेट टीम ने खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेटने के बाद भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 2 विकेट गंवाकर 15.5 ओवरों में पा लिया. भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने नाबाद 35 रन बनाए. कैप्टन अजिंक्य रहाणे 27 रनों पर नाबाद लौटे. इंडिया ने मयंक अग्रवाल (5) और चेतेश्वर पुजारा (3) के विकेट गंवाए.
गिल ने 36 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए जबकि रहाणे ने 40 गेदों पर तीन चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में इंडिया को 8 विकेट से ही हराकर सीरीज में बढ़त ली थी लेकिन अब भारत ने उसी अंतर से जीत हासिल करते हुए हिसाब बराबर कर लिया है.
GAME OF THRONES पर गेम बनाने वाले अरबपति ची की ज़हर देकर हुई थी हत्या
सिराज और गिल के खेल की रहाणे ने की प्रशंसा
मैच के बाद कार्वाहक कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल की जमकर सराहना की. रहाणे ने बताया, ‘मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है. वास्तव में सभी ने अच्छा खेल दिखाया. मैं जीत का श्रेय डेब्यूटेंट मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को देना चाहता हूं. एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया, वह बहुत बढ़िया है. उमेश यादव चोटिल होने के बाद दूसरी इनिंग में नहीं खेल पाए, ऐसे में सही रणनीति के साथ खेलना जरूरी था. पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति कायामब रही. जडेजा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. शुभमन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदान प्रदर्शन किया था, उन्होंने अपने खेल को एक नई ऊंचाई दी है. उन्होंने जबर्दस्त आत्मसंयम दिखाया है.’
रहाणे ने आगे कहा, ‘बात सिराज की करूं तो उन्होंने दिखा दिया है कि वह अनुशासनपूर्ण गेंदबाजी कर सकते हैं. किसी भी डेब्यूटेंट के लिए इस तरह की अनुसाशनपूर्ण गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल होता है. मुझे लगता है कि फर्स्ट क्लास का अनुभव काम आया है.’
चीन ने कोरोना वायरस पर खुलासा करने वाली महिला पत्रकार को भेजा जेल, आप भी जानिये..