
लखनऊ के चिड़ियाघर में हुई वृद्ध इप्सिता की मौत, शोक की लहर!
लखनऊ। लखनऊ के चिड़ियाघर में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब 13 साल से चिड़ियाघर में रह रही वृद्ध बाघिन इप्शिता की मौत हो गई। बता दें कि 2007 में नंदनकानन प्राणी उद्यान उड़ीसा से 6 वर्ष की आयु में इप्सिता को लखनऊ के चिड़ियाघर लाया गया था। इप्सिता ने 19 साल 5 महीने की आयु में अंतिम सांस ली।
https://www.youtube.com/watch?v=RRt03Wb-7Hk
मुजफ्फरनगर: शहीद विकास सिंघल को मंत्री, डीएम ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि
बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे बाघिन इफ्शिता की मौत से चिड़ियाघर में शोक की लहर दौड़ गई। इप्सिता की वृद्धावस्था और स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए 3 दिसंबर 2018 को टाइगर बाड़े से वन्यजीव चिकित्सालय में विशेष देखरेख एवं चिकित्सा के लिए लाया गया था। लगभग 2 वर्ष से बाघिन वन्यजीव चिकित्सालय में ही रह रही थी।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर IGRS की शिकायत पर अधिकारी लगा रहे पलीता