
जालौन में बैंक में हुआ 1 करोड़ 36 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा
जालौन में बैंक में करीब 1 करोड़ 36 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इंडियन बैंक के मेनेजर ने 2016 से 2019 तक कई खातों में हेरा फेरी कर अपने चहेतों के खाते में करीब 1करोड़ 36 लाख रुपये भेजे थे। बैंक मैनेजर द्वारा किसानों के खाते से किसान बीमा योजना में भी फर्जीवाड़ा किया गया। वर्तमान बैंक मैनेजर सहित बैंक कर्मियों ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला कदौरा थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक कदौरा का बताया जा रहा है। आरोप है कि इंडियन बैंक के मेनेजर ने 2016 से 2019 तक कई खातों में हेरा फेरी कर अपने चहेतों के खाते में करीब 1करोड़ 36 लाख रुपये भेजे थे।
जनवरी में क्यों हो रही है गर्मी/ लखनऊ,वाराणसी सहित कई शहरों में टूटा वर्षों का रिकॉर्ड
वहीं जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH27 पर चलते हुए ट्रक में भीषण आग लग गई। दरअसल चलते हुए ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने से घार्षण के कारण ट्रक में आग लग गई। और चलता हुआ ट्रक आग का गोला बन गया। आनन फानन में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना पर मौके पर पहंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।