
फाइल फोटो
कंगना और धर्मेंद्र ने किसान आंदोलन को लेकर किये ट्वीट, कही ये बातें..
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के चलते विवादों में आ गईं थीं। जिसके कारण उन्हें आम लोगों के साथ सेलेब्स के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा था। इसके चलते उनके और कई स्टार्स के बीच ट्विटर वार भी देखने मिला। वहीं सबसे ज्यादा किसान आंदोलन को लेकर कंगना और पंजाबी सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वार चला। वहीं अब एक बार फिर से कंगना ने दिलजीत को ट्विटर पर घेरने की कोशिश की है।
दु:खद खबर- समाजवादी पार्टी की इस बड़ी महिला नेत्री का हुआ निधन, शोक की लहर!
कंगना ने किसान बिल को लेकर कई ट्वीट्स किए हैं। कंगना ने तीनों कृषि कानूनों की तारीफ करते हुए इन्हें देश के लिए जरूरी बता दिया है। वहीं कंगना की नजरों में इन कानूनों से किसानों का फायदा ही होने वाला है। बस उन्हें लगता है कि किसानों को भड़काया जा रहा है।
कृषि बिलों को लेकर काफ़ी दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है। सेलेब्रिटीज़ अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। कुछ किसानों के आंदोलन के समर्थन में हैं तो कुछ सरकार के पक्ष में खड़े नज़र आ रहे हैं। ऐसे में हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र ने सरकार से किसानों के लिए कुछ करने की गुजारिश की है। धर्मेंद्र ने ट्वीट किया- अपने किसान भाइयों के कष्टों को देखकर मैं काफ़ी दुखी हूं। सरकार को जल्द कुछ करना चाहिए। बता दें, धर्मेंद्र भले ही हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे हैं, मगर दिल से वो ख़ुद को किसान कहते रहे हैं। फ़िल्मी दुनिया से दूर धर्मेंद्र का अधिकांश समय अपने फार्म हाउस पर बीतता है, जहां वो खेती-बाड़ी का लुत्फ़ उठाते हैं और इसके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ साझा भी करते रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताई कृषि कानून की बातें, कहा- नहीं खत्म होगी एमएसपी