
Shaheen bagh में फायरिंग कर चर्चा में आये कपिल ने ज्वाइन की बीजेपी
Ghaziabad। दिल्ली के Shaheen bagh में CAA आंदोलन में फायरिंग कर चर्चा में आये कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला ने BJP ज्वाइन कर ली है। Ghaziabad BJP संगठन से जुड़े पदाधिकारियो ने आज उन्हें बीजेपी ज्वाइन करायी है। कपिल गुर्जर ने कहा कि BJP हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी हैं इसलिए वो इस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं।
बाइट :- कपिल गुर्जर
बाइट :- संजीव शर्मा (महानगर अध्यक्ष बीजेपी गाजियाबाद)