
कौशाम्बी इंडेन गैस एजेंसी भरवारी में केक काटकर मनाया गया कस्टमर डे
कौशाम्बी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन प्रयागराज मंडल के तत्वावधान में कौशाम्बी इंडेन गैस एजेंसी भरवारी में कस्टमर डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कस्टमर डे के अवसर पर ग्रामीण एवम कस्बे के ग्राहकों को आमंत्रित किया गया।कस्बे की गृहणी महिलाओं से केक कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। केक काटने के पश्चात ग्राहकों को मास्क एवम सेनेटाइजर भी वितरित किया गया।कौशाम्बी इंडेन गैस एजेंसी के गौरव केसरवानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 09 जनवरी को इंडियन ऑयल की तरफ से कस्टमर डे मनाया जाता है।इस अवसर पर ग्राहकों को बुलाकर सम्मानित किया गया है और उन्हें किट भी वितरित की गई।सम्मानित की गई महिला ग्राहक ने अन्नू केसरवानी ने बताया कि हम लोगो को कस्टमर डे पर बुलाकर सम्मानित किया गया बहुत अच्छा लगा ।
बाइट..अन्नू केसरवानी ग्राहक
बाइट..गौरव केसरवानी कौशाम्बी इंडेन गैस एजेंसी