लॉकडाउन ने व्यापार की कमर तोड़ दी, सरकार ने नहीं दिया पैकेज – प्रियंका गांधी
by Shashank Mani
फाइल फोटो
लॉकडाउन ने व्यापार की कमर तोड़ दी, सरकार ने नहीं दिया पैकेज – प्रियंका गांधी
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि व्यापारी जन पहले ही GST जैसे जटिल कानून की मार झेल रहे हैं, लॉकडॉउन ने व्यापार की कमर तोड़ दी, सरकार ने कोई पैकेज नहीं दिया अब यूपी के काफी जिलों के व्यापारियों का लगभग 1000 करोड़ रु का जीएसटी रिफंड फंसा है। इस पर तेजी से कार्रवाई होनी चाहिए जिससे इन्हें और परेशान न होना पड़े।