
फाइल फोटो
लखनऊ: ज़हरीली शराब पीने से हुई 3 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
लखनऊ में जहरीली शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला बंथरा थाना क्षेत्र का है। जहां पर जहरीली शराब पीकर 3 लोगों की मौत हो गई। जिसको लेकर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग की लापरवाही से देशी शराब ठेके पर धड़ल्ले से बिक रही थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। इन युवकों में दो युवक रसूलपुर और एक लतीफ़नगर का बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं कुछ लोगों की भूमिका पर भी सवालिया निशान उठ रहे है।