
लखनऊ। लखनऊ के कार्यालय में आम आदमी पार्टी ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यूपी में अपराधीकरण चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि आज यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह धरासाई है।
हाईकोर्ट के फैसले ने यूपी सरकार के चेहरे को बेनकाब करने का काम किया है। हाइकोर्ट के फैसले से ये साफ हुआ है कि योगी सरकार ने कानून का दुरुपयोग किया है। आगे उन्होंने कहा कि मेरे पर 14 धाराएं लगाई गई। देश द्रोह लगाया गया। मेरे पार्टी का कार्यालय बन्द कराया गया। आप नेता ने कहा कि इस सरकार में कोरोना काल में जमकर घोटाले किये गये हैं। जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई क्या हुआ किसी को बता नही है। साथ आम आदमी पार्टी की ओर से पंचायत चुनाव के लिए 448 लोगों की सूची जारी की गई है। जिसमें वर्तमान और पूर्व बीडीसी, प्रधान, जिला पंचायत, सोशल वर्कर महिलाओं के नाम शामिल हैं। साथ ही आप नेता ने कहा कि पांच दिन का समय उम्मीदवारों को दिया गया है और उसमें प्रचार करना संभव नहीं है।