
तारीख पर तारीख देने के बाद डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल के लिए रेफर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डॉक्टरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। डॉक्टर अपने चिकित्सीय धर्म का पालन नहीं करते हुए मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ताजा मामला लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल का है। गर्भवती महिला को डॉक्टर तारीख पर तारीख देते रहे और अब डिलीवरी के समय डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और दो घण्टे से उसे एम्बुलेंस नहीं मिल रही है जिसके चलते पीड़िता के परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।