
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विकासनगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात अचानक झोपड़ पट्टी में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो बच्चियां झुलस गई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौक़े पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
पूरा मामला विकासनगर थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया सब्ज़ी मंडी के पीछे का है जहां देर रात झोपड़ पट्टी में आग लग गई। आग ने लगभग 4झोपड़पट्टी को अपनी चपेट में ले लिया। अन्दर मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन इस दौरान दो मासूम बच्चियां आग की चपेट में आ गई। 5ज्योति वर्षीय ज्योति और 6वर्षीय मिथलेश गंभीर रूप से झुलस गई जिन्हें पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आनन-फानन में दो दमकल की गाड़ियां मौक़े पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
लखनऊ: चौक इलाके के बाज़ार में स्थित मार्केट हुई ज़मींदोज़, मचा हड़कंप
ग़नीमत ये रही की सही वक़्त पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया आसपास दो दर्जन से अधिक झोपड़ पट्टी थी आग बड़ी हो सकती थी। मौक़े पर पहुंचे एफएसओ उमाकांत सिंह ने बताया दो गाड़ियों ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया था
बाइट- उमाकांत सिंह, एफएसओ
पीएम मोदी ने कहा कि, अब देश को लेकर वैश्विक धारणा बदली है
वहीं लखनऊ के चौक इलाके के एक पुराने बाज़ार में कोनेश्वर चौराहा स्थित फायर विभाग के ऑफिस के सामने स्थित मार्केट जमींदोज हो गई। चौक इलाके के बाजार में कई दुकानें जमीन में धंसने से हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत यह रही कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय दुकानें बंद थीं. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दुकानें धंसने से दुकानदारों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। इस बाजार में गाड़ियों के पार्ट्स और रिपेयरिंग की दुकानें हैं।