
फाइल फोटो
लखनऊ: राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने महिला अपराध को लेकर किया प्रदर्शन
लखनऊ: राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने महिला अपराध को लेकर किया प्रदर्शन
लखनऊ के परिवर्तन चौक पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार हत्या जैसी घटनाओं और बेटी बचाव को लेकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे लोगो ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि योगी सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रचार प्रसार कर अपने चेहरे को चमकाने में लगी हुयी हैं,साथ ही सभी सरकार की नाकामियों को छुपा रहे हैं।वही पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा इस प्रदर्शन के बाद भी हमारी मांगों को ध्यान में रख अगर सरकार महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ सचेत नही हुईं और कोई कठोर कदम नही उठती तो आने वाली 6 मार्च 2021 को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले पूरे प्रदेश का विकलांग एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का काम करेगी।