
लखनऊ। खबर राजधानी लखनऊ से है जहां कि सरोजनी नगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में डीसीपी सेंट्रल सोमेन बर्मा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में सरोजनीनगर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, एसीपी कृष्णानगर और उनकी टीम को ये सफलता मिली है।
पकड़े गए आरोपी रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो खड़ी कर लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए शातिरों के पास से लूट का मोबाइल, बैग कपड़ो के साथ, 1150 रुपये कैश, एक ऑटो, 2 अवैध तमंचे, 3 कारतूस, 2 रामपुरी चाकू, एक सीज ऑटो बरामद हुई है। इन 7 शातिर चोरों को सरोजनी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।