
COVID-19 Wave 2 आने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट हुई सजग
GAME OF THRONES पर गेम बनाने वाले अरबपति ची की ज़हर देकर हुई थी हत्या
लखनऊ। CORONA के दूसरे strain आने के बाद से अब पुलिस महकमे ने फिर से अपनी कमर कस ली है। LOCKDOWN के समय पुलिस ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में आज Lucknow Police Commissionerate ने कोविद19 बचाव एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया। जागरूकता रैली 1090 चौराहा से शुरू होकर रवींद्रालय से फिर वापस आकर 1090 चौराहों पर सम्पन्न हुई।
jcp के नेतृत्व में निकली बाइक रैली, CP ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जागरूकता रैली का नेतृत्व स्वयं जागरुकता रैली में सैकड़ों पुलिसकर्मी पुलिस बाइक हाथ में जागरूकता से सम्बंधित स्लोगन लिखी हुईं तख्तियों को लेकर रैली निकाली गई। साथ ही जागरूकता से संबंधित पर्चे भी लोगों को बांटें।इस यात्रा को Joint Police Commissioner Naveen Arora के नेतृत्व में निकाला गया। Police Commissioner DK Thakur ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान sp ट्रैफिक पूणेंदु सिंह, dcp सेंट्रल सोमेन वर्मा सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।