
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
लखनऊ। 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ के चौक में स्थित कोनेश्वर मंदिर चौराहे से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। यह रैली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू किये गये गाँव-गाँव पांव-पांव अभियान के अंतर्गत निकाली गई। मौक़े पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया। जिससे नाराज़ होकर कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस रैली निकाल रहे कार्यकर्ताओं को ईको गार्डेन लेकर गई।
https://www.youtube.com/watch?v=UCF-Jfb03ZY
बाइट : कल्पेश द्विवेदी, महानगर अध्यक्ष