
लखनऊ। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है जिसका असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है। यहां पर मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं सीएमएस स्कूल में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जोनल अधिकार जोन-3 और एसीएम-5 के नेतृत्व में नगर निगम के स्टाफ ने सीएमएस महानगर को सील कर दिया। इससे पहले बच्चों और स्टाफ को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया।