
फाइल फोटो
लखनऊ: सपा MLC के साथ कई कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक-कर किया प्रदर्शन
लखनऊ। किसानों द्वारा मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद का असर देश के विभिन्न राज्यों में देखने को मिल रहा है। कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां रोड पर उतर कर कृषि कानून के खिलाफ और किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में सपा कार्यकर्ताओं ने मल्हौर स्टेशन पर ट्रेन रोक कर प्रदर्शन किया। यहां पर सपा के MLC राजेश यादव उर्फ राजू ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ट्रेन रोक दी। वहीं मल्हौर स्टेशन पर ट्रेन रुके जाने की बात पर पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि कोई ट्रेन नहीं रोकी गई है, खड़े इंजन के आगे सपा कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर सिर्फ फोटो खिंचवाई है।