
बाज़ार में स्थित पुरानी मार्केट हुई ज़मींदोज़, मचा हड़कंप
लखनऊ। लखनऊ के चौक इलाके के एक पुराने बाज़ार में कोनेश्वर चौराहा स्थित फायर विभाग के ऑफिस के सामने स्थित मार्केट जमींदोज हो गई। चौक इलाके के बाजार में कई दुकानें जमीन में धंसने से हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत यह रही कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय दुकानें बंद थीं. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दुकानें धंसने से दुकानदारों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। इस बाजार में गाड़ियों के पार्ट्स और रिपेयरिंग की दुकानें हैं। ये बाजार चौक के कोनेश्वर चौराहे स्थित फायर विभाग के ऑफिस के ठीक सामने है.।
मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष की हुई दिनदहाड़े हत्या, कैबिनेट मंत्री ने कही ये बात..
जमीन धंसने से धराशाई हुई काफी पुरानी मार्केट
गाड़ियों के पार्ट्स और गाड़ियों की रिपेरिंग की है ये मार्केट
सुबह होने के चलते दुकाने थी बंद
दुकान बंद होने से टला बड़ा हादसा
रोजाना रहती है मार्केट में बड़ी संख्या में लोगो की भीड़
दुकाने जमीदोज होने से दुकानदारों का हुआ लाखो का नुकसान
चौक के कोनेश्वर चौराहा स्थित फायर विभाग के ऑफिस के सामने स्थित मार्केट हुई जमीदोज
लोगों की लगी भारी भीड़।