
लखनऊ। लखनऊ के एनआर रेलवे मंडल कार्यालय के सभागार में वेंडर्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे वेंडर्स के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। आज से शुरू हुई यह प्रदर्शनी आगे भी जारी रहेगी। स्पेशल डिगी वेंडर्स डेवलपमेंट ए के पाण्डेय और डीआरएम संजय त्रिपाठी ने दीप जलाकर प्रदर्शनी की कड़ी की शुरुआत की। मेटेरियल मैनेजमेंट विभाग उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल और आरडीएसओ के साझा प्रयास से आज से विक्रेता विकास प्रदर्शनी का आयोजन शुरू हुआ। यह आयोजन मंडलीय कार्यालय के प्रांगड़ में हुआ। मेक इन इंडिया और इज ऑफ ड्यूनग बिजनेस के आधार पर वेंडरों के संख्या में वृद्धि करते हुए इस क्षेत्र में अधिकतम विकास करना मकसद रहा है।
बाइट-ए के पाण्डेय, स्पेशल डिगी वेंडर्स डेवलपमेंट
बाइट-संजय त्रिपाठी,डीआरएम एनआर रेलवे यूपी
अटल पूर्वांचल उद्योग विकास परिषद द्वारा होगा 3 हज़ार करोड़ का निवेश
नये साल में इस फोन में बंद हो जाएगा WhatsApp, कहीं आपका भी तो नहीं है लिस्ट में शामिल!
https://www.youtube.com/watch?v=qr8NDCEo_1w