
फाइल फोटो
लखनऊ: महिलाओं ने सूर्य देवता को अर्घ्य देकर धूमधाम से मनाया छठ पर्व
लखनऊ। पूर्वांचल में धूमधाम से मनाया जाने वाला छठ पर्व राजधानी लखनऊ में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया की आराधना बड़े ही श्रद्धा भाव से की। व्रती महिलाएं इस पर्व में न सिर्फ अपने परिवार की मंगल कामना की बल्कि प्रदेश और देश के लिए भी सुख समृद्धि की कामना भी की। राजधानी में महिलाओं के साथ साथ कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और अखिल भारतीय भोजपुरी संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने भी सूर्य देवता को अर्घ्य देकर छठी मैया की आराधना की। इस अवसर पर बृजेश पाठक ने कहा कि इस कोरोना के चलते लोगों से घरों से ही पूजा करने की अपील की गई थी जिसका असर भी दिखाई दिया है। वहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की बात कही। इस बार का छठ का पर्व कोरोना के कारण थोड़ा सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान दिया गया। व्रती महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा और छठी मैया से कोरोनावायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।