
अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा नगर पंचायत कुलपहाड़ का वार्ड नंबर 1 पठवापुरा, लंबे समय से है पानी की समस्या।
कुलपहाड़/महोबा। जल के बिना हमारा जीवन संभव नहीं हैं। इसके वावजूद भी जलविभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में इस कदर संलिप्त हैं कि वो लोगों को जीवन की सबसे जरूरी चीज से वंचित कर रहे हैं। अधिकारियों में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि वो जिस वर्ग के लिए सरकारी सुविधाओं का सबसे अधिक लाभ पहुंचाने की योजनाएं हैं ये भ्रष्टाचारी उन्हें ही उस सुविधा से वंचित कर रहे हैं।
•बीजेपी सरकार में दलित वर्ग के लोगों को लंबे समय से नहीं मिल पा रहा है पीने का पानी दलित वर्ग के लोग हैं परेशान।
•नगर पंचायत कुलपहाड़ के वार्ड नंबर 1 का है मामला।
•बढ़ती ही जा रही है जल संस्थान कुलपहाड़ की लापरवाही।
•जल संस्थान की लापरवाही का शिकार हो रहे पठवापुरा वासी।
•पठवापुरा में दलित लोग करते हैं निवास।
ये आलम तब है जब देश के सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति पद पर एक दलित आसीन है। लेकिन महोबा जनपद के कुलपहाड़ के वार्ड नंबर 1 में दलित वर्ग के लोगों का बुरा हाल है जहां लंबे समय से दलित वर्ग के लोग पीने के पानी के लिए मोहताज है । लेकिन साहब अपनी गहरी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहे हैं। पठवापुरा वासियों ने बताया कि हमारे यहां लगभग पांच वर्षों से बराबर पानी की समस्या है लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। कई बार सीएम हेल्पलाइन और ज्ञापन में भी प्रशासन को इस बात की सूचना दे चुके हैं लेकिन कामचोर, लापरवाह उच्च अधिकारियों ने आज तक मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसीलिए अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। जिससे दलित वर्ग के लोग पीने के पानी के लिए दूर दराज से साईकिलों से और अपने सर पर गुंडी रखकर लाते हैं जिससे उनकी प्यास भुझ पाती है। लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाने से उनमें भरी आक्रोश पनप रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पंचायत के वार्ड नंबर 1 पठवापुरा के दलित वर्ग के लोग जल्द ही उग्र प्रदर्शन या कोई बड़ा प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए जिम्मेदार जल संस्थान विभाग कुलपहाड़ होगा। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के नगर पंचायत कुलपहाड़ के वार्ड नंबर 1 पठवापुरा का बताया जा रहा है।