
लोहिया संस्थान में MBBS के छात्रों ने की तोड़फोड़, OPD में मची अफ़रा तफ़री
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एमबीबीएस के छात्रों ने जमकर तांडव मचाया। जहां एक तरफ डॉक्टर कोरोना की लड़ाई में लोगों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं तो वहीं लखनऊ में एमबीबीएस के छात्रों का उत्पात देखने को मिला। दरअसल लोहिया संस्थान में एमबीबीएस के छात्रों ने एक बार फिर तांडव मचाया। पर्चा बनवाने पहुंचे दर्जनों छात्रों ने लोहिया संस्थान के कर्मचारी से मारपीट की। छात्रों ने दुर्गेश नाम के कर्मचारी को पीटा। काउंटर के शीशे और कंप्यूटर तोड़ दिया। तोड़फोड़ के बाद ओपीडी में अफरा तफरी मच गई।
लखनऊ: नकुल क्रिकेट ग्राउंड पर किया जा रहा है रूद्राक्ष प्रीमियर लीग का आयोजन
PM आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों को दिये इतने करोड़
https://www.youtube.com/watch?v=AMVql7NV1Mk
वहीं राजधानी लखनऊ में 24वें हुनर हॉट का आयोजन लोकल फाॅर वोकल थीम के साथ शुरू हो गया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा देश के दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों को मौका बाजार मुहैया कराने के अपने शानदार सफर को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आज से यह आयोजन शुरू हो गया है। यह आयोजन 22 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा वहीं पहले ही दिन हुनर हाट का निरीक्षण करने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे।इस दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने,तैयारियों का जायजा लिया और उसे परखा भी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले लगभग 5 वर्षों में हुनरहाट के माध्यम से 5 लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। लखनऊ का हुनरहाट ई प्लैटफार्म https://hunarhaat.org/ पर भी उपलब्ध है। जहां लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी सामानों को देख एवं खरीद रहे हैं। लखनऊ के हुनरहाट में देश के जाने-माने कलाकारों द्वारा प्रतिदिन सांयकाल आत्मनिर्भर भारत थीम पर प्रस्तुत किये जाने वाले गीत-संगीत के कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र होंगे। कैलाश खैर अपना कार्यक्रम 30 जनवरी को पेश करेगे जाने माने कलाकार विनोद राठौर 28 जनवरी को अपना गायन पेश करेंगे, शिवानी कश्यप 31 जनवरी को अपना कार्यक्रम पेश करेंगे हास्य कलाकार एहसान कुरेशी 4 फरवरी को अपना कार्यक्रम पेश करेंगे| साथ ही इस आयोजन में कर्नाटक मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखंड नागालैंड और मणिपुर उड़ीसा महाराष्ट्र सभी राज्यों से 50 के उस्ताद और हुनरमंद लोग आए हैं
15 दिन तक चलने वाले इस हुनर हाट में अपने स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं उनकी बिक्री भी होगी |
हम जो कहते हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत अनेकता में एकता हमारे देश का हर हिस्सा एक अलग पकवान होता है
राज्यों में अपने अलग-अलग पकवान होता है यहां सभी राज्यों के पकवान मिलेंगे
जेम पोर्टल पर हुनर हाट आ गया है इसके अलावा की प्लेटफार्म पर हुनर हाट आ गया है देश विदेश के लोग घर बैठे लो हुनर हाट को देख सकते हैं और खरीद भी सकते हैं
5 लाख से ज्यादा दस्तकार और शिल्पकारो को फाइनेंशियल मदद भी करते हैं |