
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन निदेशक को सौंपा
लखनऊ। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक सूर्यपाल गंगवार को अतिरिक्त बिल आने संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक को व्यापारियों की समस्याओं के बारें में बताया गया। जिनमें व्यापारियों का नया कमर्शियल कनेक्शन नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर उन्हें लगातार इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग बिजली के गलत बिल मनमानी तरीके से जमा करवाना चाहता है। विभाग में नीचे से ऊपर तक केवल लीपापोती हो रही है। जिसपर प्रबंध निदेशक सूर्यपाल गंगवार नेआश्वासन दिया है इसकी जांच करते हुए उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव नीलेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव सौरभ गोयल, प्रदेश महासचिव बब्बू पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार पाल गुड्डू सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
दु:खद खबर- समाजवादी पार्टी की इस बड़ी महिला नेत्री का हुआ निधन, शोक की लहर!
यूपी के निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद, आयुष डॉक्टरों को सर्जरी की छूट का विरोध