
CHRISTMAS ऐसे मना रहे बॉलीवुड सेलेब्स :
25 दिसंबर यानी की आज पूरी दुनिया में CHRISTMAS का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस पर्व को लेकर फिल्म जगत में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। किसी ने CHRISTMAS ट्री सजा लिया है तो किसी ने अपने घर को रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन कर दिया है। नेहा धूपिया, शिल्पा शेट्टी सहित तमाम कलाकारों ने सोशल मीडिया पर फोटोज भी पोस्ट की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड की इस फॅमिली ने एक साथ मनाया क्रिसमस
वही करीना कपूर खान ने गुरुवार को अपने स्टार पति सैफ अली खान, सेलिब्रिटी बहन करिश्मा कपूर और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ CHRISTMAS का जश्न शुरु कर दिया है। ‘जब वी मेट’ एक्ट्रेस ने अपने परिवार द्वारा आयोजित CHRISTMAS से पहले की पार्टी करते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में करीना, उनके परिवार और करीबी दोस्तों अदार पूनावाला और नताशा पूनावाला के साथ सेलीब्रेशन करती दिख रही। डिनर में मौजूद अन्य लोग थे, जिसमें करीना की ननद सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू शामिल हैं।
अनन्या पांडे ने पोस्ट की CHRISTMAS सेलीब्रेशन की तस्वीरें
वही एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी क्रिसमस सेलीब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें वह CHRISTMAS ट्री के साथ पोज देती नजर आ रही। वहीं एक अन्य तस्वीर में अनन्या सिर पर लाल रंग का रिबन बांधे हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही।
सोनल चौहान ने एक दिन पहले ही शुरू किया CHRISTMAS सेलीब्रेशन
एक्ट्रेस और माॅडल सोनल चौहान ने क्रिसमस सेलीब्रेशन तो एक दिन पहले ही शुरु कर दिया। सोनल के सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिसमस मनाते हुए उनकी कई तस्वीरें मिल जाएंगी। ये फोटोज उनके फैंस को काफी पसंद आई।
लखनऊ के हज़रतगंज में घूम रहे लोगों में दिखा जमकर उत्साह
YOUTUBE-https://youtu.be/fjq7gpZclVY