
फाइल फोटो
विधायक विजय मिश्रा ने कहा- सरकार हमारी हत्या कराना चाहती है, IG- SP पर भी लगाए आरोप
मिर्जापुर। मिर्ज़ापुर में कोर्ट में पेशी के बाद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि इस साजिश में सभी मिले हुए है। उन्होंने कहा कि मुझे साजिश में फंसाने के लिए कई करोड़ रुपये लिये गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भदोही के अपराधियों को पैसा लेकर आई जी और एसपी ने गनर दिये गये हैं। पैसे लेकर उन्हें फंसाया जा रहा है। उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है जिसके लिए पैसा लिया गया है। हलांकि उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम नहीं की इस पूरे मामले की जानकारी सीएम योगी को है या नहीं, इस पर उन्हें आरोप नहीं लगाना है।