
एसटीएफ लखनऊ को मिली सफलता
एसटीएफ ने किया घटना का सफल अनावरण
लखनऊ। मनसे नेता एवं आरटीआई कार्यकर्ता जमील अहमद शेख की हत्या के मामले का एसटीएफ ने खुलासा कर लिया है। 23 नवम्बर 2020 को मनसे नेता जमील शेख की सरेआम बीच बाजार में सर में गोली मारकर हत्या हो गई थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी घटना के बाद जमील शेख की हत्या करने वाला शूटर फरार हो गया था जिसको लेकर लगातार महाराष्ट्र पुलिस जमील शेख के हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी।जमील शेख के हत्यारे इरफान उर्फ सोनू को एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया शूटर इरफान खीरिया थाना गुलेरिया जनपद गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है। Stf की गोरखपुर यूनिट के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मनसे नेता की हत्या के बाद पुणे में कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी। गोरखपुर यूनिट ने शातिर को विभूतिखंड थाना क्षेत्र लखनऊ से गिरफ्तार किया। वहीं जमील शेख के हत्या में एनसीपी नेता का भी नाम सामने आ रहा है। पकड़े गए शातिर का एक साथी ओसामा अभी भी फरार है। पकड़ा गया शातिर सुपारी किलर का काम करता था। बताया जा रहा है कि उसने मुंम्बई के एनसीपी नेता नजीबुल्लाह के इशारे पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।
https://www.youtube.com/watch?v=Jge3REiXHbU
लखनऊ: महिला कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी
अमेठी: खुले मिले स्कूल, सरकारी आदेशों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां
प्रयागराज में बढ़ा कोरोना का कहर, जांच में 296 लोग मिले संक्रमित
कोरोना की आड़ में रोजी रोटी को जुटाने लगे व्यापारियों का प्रशासन कर रहा है उत्पीड़न- अंजनी कुमार पांडे
लखनऊ: पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, अन्य सामान भी किये बरामद