
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रीपरिषद का आकार अब बड़ा हो गया है। केंद्रीय मंत्रीपरिषद में बुधवार को विस्तार और फेरबदल किया गया। इसमें 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए सभी 43 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इन सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है।
मोदी मंत्रिमंडल में बुधवार को हुए फेरबदल में उत्तराखंड से 2019 में नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए अजय भट्ट को राज्यमंत्री के रूप में जगह मिली है| बीजेपी ने खासतौर पर कुमाऊं के ब्राह्मणों को साधने के लिए यह फैसला लिया है| क्योंकि कुमाऊं क्षेत्र बीजेपी के लिए चुनौती बना हुआ है| पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को बंपर सीटें जिताने वाले कुमाऊं में पिछले साढ़े चार साल में उपेक्षा का दौर जारी रहा| इसी वजह से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन में भी कुमाऊं के पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया| अब केंद्र में भी कुमाऊं के ब्राह्मण को लेकर यह स्पष्ट कर दिया है यह क्षेत्र पार्टी की प्राथमिकता में हैं, लेकिन रमेश पोखरियाल निशंक के बारे में जैसी अटकलें थी वैसा ही हुआ, उनकी छुट्टी कर दी गई|
अजय भट्ट पिछला विधानसभा चुनाव रानीखेत से हार गए थे. यह माना जा रहा था कि यदि वो चुनाव ना हारते तो त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्थान पर मुख्यमंत्री बनते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो चुनाव हार गए। इसके बाद वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में जब भी बीजेपी ने प्रदेश में मुख्यमंत्री बदला हर बार भट्ट का नाम प्रमुखता से आगे रहा, लेकिन आखिर में उन्हें निराशा ही हाथ लगी| अब उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री बनाकर पार्टी ने उन्हें उनकी निष्ठा का इनाम दिया है|