
फाइल फोटो
DGP मुख्यालय स्तर से की जा रही है सभी जनपदों की मॉनिटरिंग – एडीजी
https://www.youtube.com/watch?v=sz9mI0rSL8s
लखनऊ। कृषि कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के चलते पुलिस प्रशासन भी विशेष एहतियात बरत रहा है जिसके चलते किसान आंदोलन को लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी विधायक, सांसद के घेराव की किसी को अनुमति नहीं है। सभी जिलों में किसी भी नेता के आवास के घेराव को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने अब तक पूरे प्रदेश में शांति, उपद्रव और गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है स्थानीय प्रशासन नजर बनाए हुए हैं। किसानों के द्वारा ज्ञापन देने के लिए थाने स्तर पर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। पूरे प्रदेश में 140 कंपनी पीएसी तैनात की गई है। सुबह से सभी अधिकारी है भ्रमण, 9 रेंज के आईजी भी अन्य जिलों में भेजे गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर शाहीन बाग वाले प्रदर्शनकारियों ने घुसने की कोशिश की थी। जिसपर किसानों ने बहिष्कार किया है ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही। डीजीपी मुख्यालय स्तर से सभी जनपदों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
बाईट- एडीजी प्रशान्त कुमार