
नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर को MP , MLA कोर्ट ने जेल भेजा
लखनऊ। एमपी-एमएलएम स्पेशल कोर्ट ने पिछले साल 21 अक्टूबर को पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर को भगोड़ा घोषित कर दिया था। तो वहीं अब स्पेशल कोर्ट ने उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को नियत की गई है। बता दें कि कोर्ट ने यह फैसला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं और उनकी बेटी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में सुनाया है।
बता दें कि 12 जनवरी, 2018 को इस मामले में इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 509, 153ए, 34, 149 व पॉक्सो एक्ट की धारा 11 (1) के तहत भी आरोप पत्र दाखिल किए गए थे, लेकिन तबसे वे न तो कोर्ट में उपस्थित हुए और न ही जमानत कराई। इस केस में बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम समेत नौशाद अली व अतहर सिंह राव के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।